logo

एसीबीईओ की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान के लिए किया जागरूक

*एसीबीईओ की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान के लिए किया जागरूक*
मंगलवार: शहीद हंसराज जाट राउमावि निवारिया में जिला निर्वाचन अधिकारी, टोंक के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा चुनाव में आम मतदाताओं को जागरुक करने और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं. प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए आज एसीबीइओ श्री राम राय मीणा की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें , समस्त स्टॉफ ,विद्यार्थियों आदि ने व्हाइट बोर्ड पर हस्ताक्षर कर शपथ ली कि सब काम छोड़कर पहले मतदान के लिए जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे।साथ ही औरों को भी जागरूक करेंगे.
साथ ही पोस्टर, बैनर बनाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर एसीबीईओ रामराय मीणा, प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ एवं उपस्थित रहे।

0
0 views